Sun. May 19th, 2024

पर्सनल लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, यूनियन बैंक 8.90% ब्याज दर पर दे रहा लोन; यहां जानें कौन से बैंक कम ब्याज पर दे रहे कर्ज

कोरोना काल में कई लोगों को पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे निपटने के लिए लोग पर्सनल लोन का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है। लोन राशि और ब्याज दर आपकी आय, ऋण, री-पेमेंट क्षमता जैसी बातों पर निर्भर करती है। हम आपको बता रहे हैं वर्तमान में अलग-अलग बैंकों में पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट्स क्या है।

पर्सनल लोन की ब्याज दरें

बैंक ब्याज दर (%) ईएमआई (रु.)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.90 10,355
पंजाब नेशनल बैंक 8.95 10,367
इंडियन बैंक 9.20 10,428
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.60 10,525
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.70 10,550
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 9.85 10,587
यूको बैंक 10.05 10,636
बैंक ऑफ बड़ौदा 10.25 10,685
HDFC बैंक 10.75 10,809
कोटक बैंक 10.75 10,809

कितना देना होगा ब्याज

9 फीसदी पर लोन लेने पर

लोन अमाउंट 5 लाख रु.
अवधि 5 साल
EMI 10,379 रु.
कुल ब्याज 1,22,751 रु.
कुल पेमेंट 6,22,751 रु.

10 फीसदी पर लोन लेने पर

लोन अमाउंट 5 लाख रु.
अवधि 5 साल
EMI 10,624 रु.
कुल ब्याज 1,37,411 रु.
कुल पेमेंट 6,37,411 रु.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed