पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मियों ने केबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पोकरण राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के आवास के आगे पिछले 13 दिनों से अखिल राजस्थान राजीव गांधी पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर शिक्षाकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति शाखा पोकरण द्वारा नियमितीकरण करने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को केबिनेट मंत्री शालेमोहम्मद को ज्ञापन सौंपा। मदरसा पैराटीचर दोस्त मोहम्मद ने बताया कि पैराटीचर्स लंबे समय से नियमितिकरण और मानदेय बढ़ाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
अभी तक सरकार द्वारा कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण मदरसा पैराटीचरों में दिनों दिन सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। दोस्त मोहम्मद ने बताया कि धरना देने के बावजूद भी सरकार का ध्यान इस ओर नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण मदरसा पैराटीचर का सरकार प्रति दिनों दिन मनोबल गिरता जा रहा है। दोस्त मोहम्मद ने बताया कि कांग्रेस ने गत विधानसभा चुनाव में पैराटीचर्स के नियमितिकरण को लेकर घोषणा की थी, लेकिन अब तक उसे पूरा नहीं किया गया।
जिसके कारण अभी तक धरना समाप्त नहीं हुआ है। शुक्रवार को केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद अपने निवास स्थान पहुंचने पर शिक्षाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर मंत्री ने मदरसा टीचरों व शिक्षाकर्मियों को नियमित करने के लिए सरकार को पत्र भेजकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।