छात्र संघ पदाधिकारियों ने डीएफओ से कॉलेज की एप्रोच रोड निर्माण की मांग
छात्र संघ पदाधिकारियों ने पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय की एप्रोच रोड निर्माण की मांग को लेकर चकराता वन प्रभाग के डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ पदाधिकारियों ने छात्र हित को देखते हुए रोड के लिए जल्द स्वीकृति दिए जाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने डीएफओ कार्यालय कालसी गए छात्र संघ अध्यक्ष परमेश रावत और सचिव कुलदीप राणा ने बताया कि जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग से महाविद्यालय परिसर तक तीन सौ मीटर क्षेत्र आरक्षित वन क्षेत्र में पड़ता है। जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। कहा कि सड़क निर्माण नहीं होने से बरसात के मौसम में छात्रों और शिक्षकों को कालेज तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कच्चे मार्ग पर कीचड़ फैलने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि छात्र हितों को देखते हुए वन क्षेत्र में सड़क निर्माण की स्वीकृति दी जानी जरूरी है। डीएफओ कल्याणी नेगी ने कहा कि इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग से भी प्रस्ताव आया है, जल्द ही प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।