श्रेया का राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में चयन
राइंका रुद्रप्रयाग में संपन्न हुई जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता में ओंकारानंद इंका जखोली की छात्रा श्रेया का राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में चयन हुआ है। श्रेया की सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता नेगी सहित शिक्षक, कर्मचारियों और क्षेत्रीय अभिभावकों ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा को बधाई दी है। मार्ग दर्शिका शिक्षिका कविता श्रीवाल ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि श्रेया बहुत ही जिज्ञासु बालिका है, श्रेया को जो भी विषय दो उसको वे बड़ी ही तल्लीनता से करती हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता नेगी ने कहा कि श्रेया बहुत ही होनहार छात्रा है। श्रेया ने विद्यालय का नाम रोशन करने के साथ ही क्षेत्र के नौनिहालों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
