संघर्षपूर्ण मुकाबले में खटीमा को हराकर फाइनल में पहुंचा हल्द्वानी
दिनेशपुर। पवित्र यंग क्लब और नगर खेल समिति की ओर से आयोजित गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता (दिनेशपुर कप) का दूसरा सेमीफाइनल सडन डेथ तक चला। इसमें हल्द्वानी ने खटीमा को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन पर हल्द्वानी के गोलकीपर हर्षित मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
बुधवार देर शाम शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में फ्लड लाइट की रोशनी में खेले गए मैच की शुरूआत से ही दोनों टीम ने एक दूसरे के गोल क्षेत्र में हमले किए। 18 वें मिनट में खटीमा के प्रदीप ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर से पहले हल्द्वानी के खिलाडियों ने तालमेल के साथ मैदानी गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच हल्द्वानी के रक्षापंति के खिलाड़ी गोल क्षेत्र के भीतर फाउल कर बैठे। फलस्वरूप खटीमा को पेनल्टी किक दिया गया, जिसे गोल में बदलकर खटीमा ने स्कोर 2-1 कर मैच में अपनी पकड़ बना ली। मैच के अंतिम क्षणों में हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने एक कार्नर किक पर गोल करके मुकाबला बराबर कर दिया।
निर्धारित और अतिरिक्त समय में मुकाबला बराबर रहने पर पेनल्टी शूट आउट का निर्णय लिया गया। पेनल्टी शूट आउट में भी मुकाबला 4-4 की बराबरी पर छूटा। इसके बाद मैच के निर्णय के लिए सडन डेथ का सहारा लिया गया। जिसमें लगातार शूट आउट के दौरान हल्द्वानी के गोलकीपर हर्षित बिष्ट ने खटीमा के एक किक को बाई ओर गोता लगाकर रोककर टीम को जीत दिला दी। शानदार बचाव के लिए हर्षित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खिताबी मुकाबले में अब हल्द्वानी की भिड़ंत महेंद्र नगर नेपाल से होगी।