नई नवेली दुल्हन फंदे से लटकी मिली, मायके वाले बोले- पति-पत्नी के बीच में सोती थी सास
इन दिनों यूपी के निक्की हत्याकांड ने सनसनी मचा रखी है. आरोप है कि उसे दहेज की खातिर मार डाला गया. अब मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से भी रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां नई नवेली दुल्हन का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. मायके वालों ने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए. कहा- पति-पत्नी को कभी अकेले सोने तक नहीं दिया गया. सास दोनों के बीच सोती थी.
मामला अशोकनगर जिले के अखाई टप्पा गांव का है. यहां 24 साल की नवविवाहिता सुधा रघुवंशी का शव उनके कमरे में दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला. जानकारी के मुताबिक, सुधा की शादी संजय रघुवंशी से चार महीने पहले 29 अप्रैल को हुई थी. सुधा LLB की छात्रा थी. रविवार को सास ने शव को देखा और परिवार को सूचित किया. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
