Sun. Nov 16th, 2025

जयंत चौधरी का मेरठ दौरा कल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में करेंगे आधुनिक लैब का उद्घाटन

राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह का आगमन कल (आज) सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम में हो रहा है। उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।

कृषि विश्वविद्यालय में आधुनिक लैब का उद्घाटन मंत्रीगण के द्वारा किया जाएगा। आईआईटी रोपड़ और कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम के बीच कृषि आधारित शिक्षा तथा कृषि को बढ़ावा देने और उसको अतिआधुनिक बनाने के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी (AI) को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षर किए जाएंगे। जिससे प्रदेश और खास तौर से पश्चिम उत्तर प्रदेश की कृषि को एक नया आयाम प्राप्त होगा।

कृषि विश्वविद्यालय में चौधरी जयंत सिंह और धर्मेंद्र प्रधान किसानों को संबोधित करेंगे और केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। चौधरी जयंत सिंह और धर्मेंद्र प्रधान दोनों केंद्रीय मंत्री विश्वविद्यालय से प्रस्थान करने के पश्चात ग्राम पाबली में आम के बाग़ में आम की दावत का लुत्फ़ उठाएंगे और वहां भी जनपद के किसानों के साथ मंत्रणा करेंगे। उक्त जानकारी रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव (संगठन)/प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिज़वी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *